मुस्लिम शिल्पकार ने बनाई अयोध्या मंदिर के लिए राम की प्रतिमा

मुस्लिम शिल्पकार ने बनाई अयोध्या मंदिर के लिए राम की प्रतिमा। भगवान राम की मूर्तियों को बंगाल के मो. जमालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू ने किया तैयार।

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन अगले महीने होना तय है। वहां की तैयारियों और मंदिर की भव्यता की खबर रोज अखबारों में छपती है और टीवी चैनल दिखाते हैं। इस बीच बड़ी खबर यह है कि रामलला सहित कई प्रतिमाओं को निर्माण बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले दो मुस्लिम शिल्पकारों ने किया है। इनके नाम हैं मो. जमालुद्दीन और उनके बेटे बिट्टू। दोनों प्रतिमा गढ़ने में सिद्धहस्त हैं।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक प. बंगाल के 23 परगना निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन तथा उनके बेटे बिट्टू ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भगवान राम की प्रतिमा तैयार की है। इनकी बनाई प्रतिमाएं राम मंदिर में विराजमान होंगी। इनके बारे में मंदिर निर्माण समिति को इंटरनेट से जानकारी मिली फिर इन्हें समिति से प्रतिमा निर्माण का ऑर्डर मिला।

शिल्पकार जलालुद्दीन ने कहा कि मिट्टी की प्रतिमाओं की तुलना में फाइबर प्रतिमाएं बहुत महंगी होती हैं, लेकिन इसका टिकाउपन तथा बदलते मौसम में भी बेअसर रहने के मामले में इनका जवाब नहीं। इसीलिए आउटडोर प्रतिमा स्थापित करने के लिए अधिकतर इसी का चयन किया जाता है। एक आदमकद फाइबर प्रतिमा की कीमत दो लाख 80 हजार होती है, लेकिन मुल बात है कि प्रतिमा में कलात्मकता कितनी है और इसी से वास्तव में कीमत तय होती है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मुस्लिम होने के कारण ऑर्डर मिलने के संबंध में कोई शक था, तो जलालुद्दीन ने कहा कि धर्म निजी बात है, इसका कला से कोई संबंध नहीं है। हमारे देश में हर धर्म के लोग आपस में मिल-जुल कर रहते हैं। वे भगवान राम की प्रतिमा बना कर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ भगवान राम, बल्कि देवी दुर्गा तथा अन्य देवी देवताओं की कई प्रतिमाएं तैयार कर चुके हैं। जलालुद्दीन के बेटे बिट्टू ने कहा कि प्रतिमा निर्माण अकेले का काम नहीं है। उनके साथ एक टीम काम करती है, जिसमें 30 शिल्पकार हैं। कऊ स्तरों पर क्राय करने होते हैं।

नीतीश की बनारस रैली रद्द, जदयू का योगी सरकार पर बड़ा आरोप

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464