मुस्लिम टोपी पहन कर हिंदू युवक ने महिला का चेन लूटा, गिरफ्तार

मुस्लिम टोपी पहन कर हिंदू युवक ने महिला का चेन लूटा, गिरफ्तार। मामला उत्तर प्रदेश का। मुस्लिमों को बदनाम करनe मकसद या कोई बड़ी साजिश थी?

नफरत की राजनीति का एक और भयानक परिणाम दिखा है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम टोपी पहन कर हिंदू युवक ने मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला का सोने का चेन लूट लिया। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिख रहा है कि जालीदार टोपी पहना एक युवक महिला से चेन छीन कर फरार हो गया। जब पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया तो मालूम हुआ कि वह तो हिंदू है और उसका नाम प्रमोद है।

घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है। यहां सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला के पीछे से एक युवक आता है और महिला से चेन छीन कर फरार हो जाता है। उसने मुस्लिम टोपी पहन रखी है। हिंदू युवक द्वारा मुस्लिम टोपी पहन कर महिला से लूटपाट क्या पुलिस को दिग्भ्रमित के मकसद से किया गया या मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश थी, इस बात की जांच होनी चाहिए। यह भी जांच होनी चाहिए कि क्या वह किसी संगठन से जुड़ा है और उसका मकसद सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालना तो नहीं था।

इस बीच सोशल मीडिया में लूटपाट करते उस युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। लोग इस युवक को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वह युवक प्रमोद सेठ उसी मुहल्ले का रहने वाला है, जिस मुहल्ले में लूट की घटना हुई। मुहल्ले का नाम चहरसू चौराहा नगर है, जो नगर कोतवाली क्षेत्र में आता है। नफरत की राजनीति का कितना असर हुआ है, यह इस घटना से समझा जा सकता है।

तीसरे दिन भी केंद्रीय एजेंसियों के छापे, बंगाल से तमिलनाडु तक रेड

By Editor