गांव छोड़ कर पनाह की तलाश में मुस्लिम परिवार( फोटो कारवां)

झारखंड के कोडरमा में एक दिल दहला देने वाली खबर ने लोगों को आहत कर दिया है.  शुक्रवार को इफ्तार के ठीक पहले मुस्लिम बस्ती में एक भीड़ ने हमला कर दिया. इस दौरान बूढ़ों, बच्चों और औरतों को बेरहमी से पीटा गया. 20 परिवारों ने डर और दहशत में गांव छोड़ दिया है.

हमले में घायल महिला

यह घटना कोडरमा थाने के कोडरमा गांव की है. इन परिवारों के लोग सुबह 3 बजे से डिप्टी कमिश्नर के आफिस के सामने बैठे है  भयावह गर्मी के बावजूद उन्हें किसी तरह की न तो सहायता मिली है और न ही कोई अधिकारी उनके दद को सुन रहा है

 नदीम खान ने फेसबुक पर लिखा है कि ये लोग मारे डर के आपने गांव कोगरमा से कोडरमा जिला मुख्यालय पैदल आ गए ,एक्शन लेने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं.

उधर कारवां ने खबर छापी है जिसमें बताया गया है कि  कोडरमा गांव के मुस्लिम एक मस्जिद बना रहे हैं जिसका विरोध स्थानीय लोग करते आ रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को अचानक भीड़ ने तब हमला बोल दिया जब यहां के लोग इफ्तार करने बैठे थे.

 

गांव छोड़ कर पनाह की तलाश में मुस्लिम परिवार(  दोनों  फोटो कारवां)

इस घटना के बाद स्थानीय मुसलमानों ने थाने में रपट लिखवाई है. इसमें बताया गया है कि जब वे इफ्तार कर रहे थे तो अचानक सौ की संख्या में लोग तलवार और लाठी के साथ आये और उन पर हमला कर दिया. हमलें में अनेक युवक और बुजुर्गों क अलावा महिलाओं को भी चोटें आयी हैं.

इस घटना के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है ंकि अगर उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो गांव के तमाम लोगों की हत्या कर दी जायेगी.

गौरतलब है कि पिछले दो सालों में झारखंड में मुसलमानों पर अनेक हमले हो चुके हैं. भाजपा शासित इस राज्य में अभी तक एक दर्जन के करीब लोगों को भीड़ द्वारा हत्या की जा चुकी है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427