वक्फ एक्ट में संशोधन बिल पर जदयू में घमासान हो गया है। जदयू के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने संसद में बिल का पुरजोर समर्थन किया, जिससे मुस्लिमों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। ललन सिंह के संसद में बयान से पहले जदयू के मंत्री जमा खान, गुलाम रसूल बलियावी और गुलाम गौस सहित जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने वक्फ एक्ट में संशोधन बिल का विरोध किया था। ललन सिंह के समर्थन से पूरी पार्टी में कनफ्यूजन की स्थिति हो गई, वहीं मुसलमानों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार अपने चहेते ललन सिंह के खिलाफ एक्शन लेंगे।
इस बीच नौकरशाही डॉट कॉम को जानकारी मिली है कि जदयू के कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है और मुस्लिम समाज में ललन सिंह के वक्तव्य से आई नाराजगी से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम नेताओं की बात को ध्यान से सुना है। मुस्लिम समाज में जदयू के प्रति आई नाराजगी तथा पार्टी कतारों में कन्फ्यूजन को अब केवल नीतीश कुमार ही दूर कर सकते हैं। इसीलिए पार्टी नेताओं की नजर मुख्यमंत्री पर है कि वे इस मामले में कब हस्तक्षेप करते हैं।
जदयू के लगभग सारे मुस्लिम नेता वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए लाए गए बिल के खिलाफ हैं। जिन बड़े नेताओं ने मीडिया के सामने आ कर एक्ट में संशोधन के लिए लाए गए बिल का विरोध किया, उनके बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से सहमति लाने के बाद ही मीडिया में बयान दिया था।
———-
जदयू ने हाईकोर्ट बेंच की मांग की, केंद्र ने ठुकराया
इधर मुख्यमंत्री के करीबी विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ एक्ट को जेपीसी में भेज कर अच्छा कदम उठाया गया है, जबकि ललन सिंह ने बिल का जमकर समर्थन किया था। साफ है पार्टी में भारी कन्फ्यूजन पैदा हो गया है।
मुसलमान चिंता न करें, चुनाव में भरपूर टिकट देंगे : तेजस्वी