मुजफ्फरनगर के DMने सीएम आदित्यनाथ को चुनौती दी डाली है. उन्होंने दंगाइयों के खिलाफ 113 केस को वापस लेने से इनकार कर दिया है.
डीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रशासनिक स्तर पर मुजफ्फरनगर और शामली के दंगों से जुड़े 113 केसों को वापस लेना उचित नहीं है.
मार्च 2013 में योगी सरकार ने दंगों से जुड़े 130 से ज्यादा मामलों को वापस लेने की शुरुआत की थी.
न्यूज18 ने अपनी वेबसाइट के अनुसार मुजफ्फरनगर के डीएम राजीव शर्मा ने कहा संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार कोई भी केस वापस लेने का निवेदन कर सकता है. ऐसे काम को मौजूदा सरकार कर रही है और पिछली सरकार में भी ऐसा हुआ है. लेकिन इन मामलों की जांच के बाद हमने राज्य सरकार को यह मश्विरा दिया है कि प्रशासनिक स्तर पर ऐसे केसों को वापस लेना एडवाइजेबल नहीं है.
गौरतलब है कि 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों में चालीस हजार से ज्यादा लोगों को पलायन करना पड़ा था.इस दौरान 502 केस दंगाइयों के खिलाफ हुए थे.