Nitish-Tejashwi

मुजफ्फरपुर जनबलात्कार में नये खुलासे पर तेजस्वी ने कहा अनैतिक व व्याभिचारी नीतियों वाली नीतीश सरकार बर्खास्त हो.

मुजफ्फरपुर जनबलात्कार कांड में सीबीआई द्वारा 11 बच्चियों को मिट्टी में गाड़ देने के खुलासे के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को अनैतिक और व्याभिचारी नीतियों की सरकार बताया है.

Also Read  Muzaffarpur Shelter home: मंत्री के इस्तीफे के बाद अब प्रधान सचिव को क्यों निलंबित होना चाहिए! ये हैं कुछ तथ्य

तेजस्वी ने जहां इस मामले में नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि इस घिनौने कुकृत्य पर उनकी ज़ुबान नहीं खुलेगी क्योंकि उनके मित्र नीतीश कुमार और BJP के कई मंत्री इस जनबलात्कार कांड में संलिप्त है। CBI के अंतरिम निदेशक को इन बलात्कारियों को बचाने के लिए ही सजा मिली थी.

तेजस्वी का मोदी पर भी हमला

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के अतिक़रीबी दुलरुवा ब्रजेश ठाकुर ने CM के संरक्षण मे 34 बच्चियों का सत्ताधारी नेताओं द्वारा सामूहिक बलात्कार उपरांत11 बच्चियों को मारकर गाड़ दिया।हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया।बाक़ी बच्चियाँ अभी भी ग़ायब है।नीतीश सरकार नंगी हो चुकी है.

[box type=”shadow” ]तेजस्वी ने कहा कि हम महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएँ और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी। [/box]

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर सीधा वार करते हुए कहा कि  नीतीश कुमार में शर्म बची है तो मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफ़ी माँग लेनी चाहिए। नीतीश कुमार ब्रजेश ठाकुर के मुज़फ़्फ़रपुर घर क्या करने जाते थे? उन्होंने उस दरिंदे पर FIR क्यों नहीं की? बाद मे की तो पॉक्सो एक्ट की धारा क्यों नहीं लगाई

 

Also Read  नीतीशजी!मुजफ्फरपुर रेप पर पहले दरिंदों ने फिर आपकी सरकार ने बिहारियों का सर शर्म से झुका दिया

तेजस्वी ने कहा कि हम महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएँ और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी।

 

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464