मुजफ्फरपुर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करना चाहा। आत्महत्या का केस बता दिया। यह कहना है मुजफ्फरपुर के उस-मां-पिता का जिसकी बेटी की हत्या कर दी गई। जब सरकार के अफसरों ने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया, तो मां-पिता विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पांस पहुंचे। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तुरत एसपी को फोन लगाया। कहा कि अगर आरोपियों की तुरत गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आंदोलन होगा। फिर उन्होंने जिले के सभी विधायकों विधान पार्षदों को फोन करके सड़क पर उतरने को कहा। कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष होना चाहिए।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पूरी घटना को इस प्रकार लिखा है-  कुछ सप्ताह पहले मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित पार्वती गर्ल्स हॉस्टल में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है ! उसके बाद हॉस्टल संचालक प्रशासन को मैनेज करता है, पुलिस मामला को आत्महत्या का रूप देकर दबा देती है मगर हक़ीक़त कुछ और है, उसके पिता दर-दर भटकते रहते है, कोई उम्मीद नहीं मिलता न्याय का ! आख़िर में वो नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के पास पटना पहुँचते है, अपनी सारी आपबीती बताते है ! सारी बातें सुनकर तेजस्वी यादव जी का मन कचोट उठता है ! तुरंत फ़ोन निकालते है और मुजफ्फरपुर एसपी को कहते है कि ऐसा-ऐसा मामला है, अविलंब अपराधियों की गिरफ़्तारी कीजिए वरना आंदोलन होगा इस जुल्म के ख़िलाफ़ मैं स्वयं इस मामले को मॉनिटर करूँगा अब अगर आप गिरफ़्तारी नहीं करते है तो ! उसके बाद तेजस्वी जी यूँही चुप नहीं बैठते अपने सारे मुजफ्फरपुर के विधायक,विधान परिषद,पूर्व एवं सभी नेताओ को आदेश देते है कल सरकार और प्रशासन के ख़िलाफ़ मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिजए और दबाव बनाइए के अपराधियों की गिरफ़्तारी हो ! इतना में ही मामला शांत नहीं होता है फिर कल होकर धरना के बाद पीड़ित परिजन को पटना राजद कार्यालय बुलवाते है, और अपने पार्टी के नेताओ से परिजन के साथ मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करवा कर मामले को प्रकाशित करवा कर सरकार को चेतावनी दिलाते है !

———–

जदयू के प्रमंडल प्रभारी बने इरशाद अली आजाद

———

तेजस्वी जी ने मगर प्रण ले लिया है जब तक अपराधियों को कड़ी सज़ा नहीं मिलेगी वो शांत नहीं बैठेंगे ! इसके इलावा एक और लड़की के साथ भी बलात्कार किया गया अब उसे केस उठाने की बात कही जा रही ना उठाने पर हत्या की धमकी दी जा रही इस मामले को भी तेजस्वी जी संज्ञान में रखे हुए पूरी सख़्त नज़र है, अन्य कई ऐसे मामले हैं मुजफ्फरपुर के सभी पर !

PK के सामने JDR के अशफाक रहमान ने दिखाई मुसलमानों की ताकत

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464