सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नालांदा डीएम योगेंद्र सिंह व अन्य अफसरों ने जिले के अस्पतालों में धावा बोला. जिसके कारण हड़कम्प मच गया.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट
इस दौरान कई डॉक्टर व कर्मी ड्यूटी से ग़ायब नज़र आए, जिस कारण अधिकारी अटेंडेंस रजिस्टर अपने साथ ले गए.
स्वास्थ व्यस्था की लगातार मिल रही शिकायत के बाद आज नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह का काफिला सदर अस्पताल पहुंचा. जिलाधिकारी के आते ही कर्मियों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. करीब एक घंटे तक वे सदर अस्पताल के लेवर रूम, प्रसव वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, एसनसीयू का निरीक्षण किया.
इस मौके पर ओपीडी में तैनात डॉक्टर व कर्मी गायब मिले. इसके बाद उन्होंने अटेंडेंस रजिस्टर को अपने साथ लेकर चले गए. इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार मरीज़ो के द्वारा शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर नहीं है तो दवा नहीं मिल रहा है , इलाज के नाम पर रुपए मांगे जा रहे हैं. इसी शिकायत के बाद आज औचक निरीक्षण किया गया है. जिसमें ड्यूटी पर चिकित्सक और कर्मी नहीं मिले है.
उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. साथ ही स्वास्थ व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें और सुधार को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया.