नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना पुलिस ने नेपाली शराब के साथ स्कॉर्पियो को जप्त किया है। शराब माफिया स्कॉर्पियो में 184 लीटर नेपाली शराब रख कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र बिहार में लेकर आ रहा था। स्कार्पियो गाड़ी का नम्बर BR05B2447है।इसी गाड़ी में 400 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब तथा 128 बोतल बियर रख कर मेन रोड से लेकर आ रहा था। गुप्त सूचना मिली कि चार चक्का गाड़ी से शराब की एक बड़ी खेप लेकर आ रहा है। तुरन्त छौड़ादानो थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी और रेलवे ढाला उत्तर बुदमाहा और भेलवा गांव के आसपास से शराब के साथ स्कार्पियो के जप्त किया। मौके से शराब माफिया फरार हो गया। थाना पुलिस स्कार्पियो और शराब को थाना लाकर काण्ड संख्या 174/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी। इसकी जानकारी छौड़ादानो थाना प्रभारी सरिता कुमारी ने दी है।

युवा राजद ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सीएम का पुतला फूंका

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464