@nrendramodi ने पहली बार एक दिन में किया 35 twit, विरोधियों, हस्तियों को टैग कर उन्हें अपने ट्विट को रिट्विट करने को मजबूर भी कर दिया

MODI GOV

प्नधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर विपक्षी नेताओं,  खेल, फिल्म, उद्योग जगत समेत बीसियों हस्तियों को टैग कर के दरियादिली दिखाई और उनसे बस एक अपील की है.

@nrendramodi ने 35 ट्विट्स में  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी  तेजस्वी यादव  समेत विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को ट्वीट में टैग करते हुए लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की अपील की।

पीएम ने सीरीज में किये अपने ट्वीट में टैग कर सभी नेताओं से मतदाताओं को जागरूक कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।

पीएम ने ट्वीट किया, मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन से अपील करता हूं कि लोकसभा चुनावों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। मतदान के लिए बड़ी संख्या का आना हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती के लिए बहुत अच्छा रहेगा। [tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title]तेजस्वी को भी टैग किया[/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

 

धानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में इसी तरह का संदेश देते हुए चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी, नवीन पटनायक और वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी को भी टैग किया। एक अन्य ट्वीट में पीएम ने नीतीश कुमार, सिक्किम के सीएम पवन चामलिंग और रामविलास पासवान को टैग कर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।

 पीएम की अपील 
पीएम ने  नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, पूर्व आईपीएस और अब राज्यपाल किरन बेदी, साउथ के मशहूर फिल्म ऐक्टर मोहनलाल और सुदर्शन पटनायक को भी टैग कर ऐसी ही अपील की। खेल जगत की दिग्गज हस्ती किदांबी श्रीकांत, ओलिंपिक मेडल विजेता योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार, पीवी सिंधु को भी प्रधानमंत्री ने मतदान के लिए जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।

धानमंत्री मोदी ने देश के दिग्गज आध्यात्मिक गुरुओं से भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाने के लिए अपील की। पीएम ने सद्गुरु, श्री श्री रविशंकर और रामदेव को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके जैसे आध्यात्मिक शख्सियत अपने शब्दों और कृत्यों से बहुतों को प्रभावित करते हैं। मैं आपसे भी गुजारिश करता हूं कि आप लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।’ इसके साथ ही उद्दोग जगत की नामी हस्ती आनंद महिंद्रा, रतन टाटा और आशीष चौहान से भी पीएम ने ऐसी ही अपील की।

बॉलिवुड स्टार्स के लिए फिल्मी ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलिवुड स्टार्स से भी ट्वीट कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। पीएम ने रणवीर सिंह को फिल्मी अंदाज में टैग करते हुए लिखा, ‘अपने युवा दोस्तो रणवीर सिंह, वरुण धवन और विकी कौशल से कहना चाहता हूं कि बड़ी संख्या में युवा आपको सराहते हैं।  आप से आग्रह है कि आप इस लोकतंत्र के पर्व में सबको अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें.

नरेंद्र मोदी ने यह कदम उठा कर अपने विरोधियों को मजबूर कर दिया है कि वे उनके इस ट्विट को रिट्विट करें.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427