मोदी ने मुंह खोला, कहा बापू का अपमान करने वाली प्रज्ञा ठाकुर को मैं कभी मन से माफ नहीं कर सकता
मालेगांव बमब्लास्ट की मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गोडसे को देश भक्त बताये जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रज्ञा ठाकुर ने किया था बापू का अपमान
दबाव के बाद मांगी थी माफी
पीएम ने कहा प्रज्ञा को मैं मन से माफ नहीं कर सकता
नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह भयंकर खराब बात है. निंदनीय है और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि भले ही उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली हो पर मैं मन से उन्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगा.
गौरतलब है कि कमल हासन द्वारा सबसे पहले यह कहा गया था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी नाथु राम गोडसे था. वह हिंदू था. इसके बाद आतंकवादी वारदात की आरोपी और भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि गोडसे को आतंकवादी कहने वाले अपने गिरेबान में झांकें. वह देशभक्त थे, हैं और हमेशा रहेंगे.
यह भी पढ़ें- हिंसक व विक्षिप्त महिला है प्रज्ञा ठाकुर
प्रज्ञा के इस बयान के बाद देश भर में व्यापक प्रतिक्रिया हुई. और अंत में प्रज्ञा ने अपने बयान पर खेद जताया था.
याद रहे कि नाथु राम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी और इस जुर्म के एवज उसे 1949 में फांसी पर चढा दिया गया था.
इस विवाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज24 से एक साक्षात्कार में कहा कि यह( साध्वी का बयान) भयंकर खराब बात है. निंदनीय है. और सबसे बड़ी बात कि उन्होंने हालांकि माफी मांग ली है लेकिन मैं मन से उन्हें माफ नहीं कर सकता.
नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद अब अपोजिशन यह मांग करने लगा है कि अगर प्रज्ञा ने बापू के हत्यारे को महिमामंडित किया तो उन्हें भाजपा से निस्काष्ति किया जाना चाहिए और उन्के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.