Navratra पर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर-मंदिर गये नीतीश
मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने नौरात्र के अवसर पर आज पटना के विभिन्न मंदिरों में दर्शन व पूजा अर्चना की. वह अगमकुंआ के शितना मंदिर, छोटी पटन देवी और बड़ी पटना देवी मंदिरों में बारी-बारी से गये.
तीनों मंदिरों में नीतीश को पुरोहितों ने विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा कराई. इस अवसर पर नीतीश ने राज्य में सुख, स्मृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की.
इस अवसर पर नीतीश घाट स्टेशन भी पहुंचे और कहा कि घाट स्टेशन को समाप्त कर इस घाट को लिंक पथ से जोड़ा जायेगा.
इसके बाद नीतीश वहां से सीधे गांधी मैदान पहुंचे. यहां पर हर साल आयोजित होने वाले रावण वध की तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर पटना सिटी के विधायक व मंत्री नंद किशोर यादव, विधान पार्षद रणवीर नंदन भी मौजूद थे.