नया आरक्षण लागू हुआ, तो 61 हजार की जगह 79 हजार OBC-SC बनेंगे शिक्षक

नया आरक्षण लागू हुआ, तो 61 हजार की जगह 79 हजार OBC-SC बनेंगे शिक्षक। बिहार में शिक्षक नियुक्ति-2 की प्रक्रिया जारी है। जानिए राजद ने क्या कहा?

बिहार में शिक्षक नियुक्ति का दूसरा चरण जारी है। इस चरण में एक लाथ 22 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हुई। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर हैै। इसी बीच बिहार विधानसभा ने पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण का कोटा 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 65 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार में शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की नियुक्ति में नया आरक्षण कोटा लागू होगा? अगर नया आरक्षण कोटा लागू हुआ तो पिछड़ों-अतिपिछड़ों, अजा और अजजा के अभ्यर्थियों की अधिक नियुक्ति होगी। ऐसा होने पर इन वर्गों के 61 हजार की जगह 79 हजार अभ्यर्थी शिक्षक बन सकेंगे।

इसी सवाल पर नौकरशाही डॉट कॉम ने राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव से सवाल किया कि क्या विधानसभा से पारित 65 प्रतिशत आरक्षण कोटा शिक्षक नियुक्ति-2 में लागू होगा? राजद प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि ऐसा हो सकता है। इसके लिए जरूरी संशोधन करने होंगे। राज्य सरकार चाहती है कि पिछड़ों, अतिपिछड़ों, एससी-एसटी को उसका वाजिब हक मिले।

अगर राज्य की नीतीश-तेजस्वी सरकार ने नए आरक्षण को शिक्षक भर्ती में लागू किया, तो बिहार के कमजोर वर्गों को यह बड़ा तोहफा होगा। मालूम हो कि दूसरे चरण के लिए पहले 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की बात थी, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने 50 हजार से अधिक वैकेंसी को इस प्रक्रिया से जोड़ दिया और कुल पदों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार से अधिक हो गई।

इससे पहले बिहार में एक लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति इसी महीने की गई है, जिसे देश में उदाहरण बताया जा रहा है। राजद और जदयू ने इस नियुक्ति को ऐतिहासिक कदम कहा था।

फेसबुक, ट्विटर और सरकार के बीच हर हफ्ते होती थी गुप्त बैठक !

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464