नया महंगाई गीत वायरल, मोदी मगन हैं भैया रबड़ी और मलाई मा…
अब एक नया महंगाई गीत वायरल है। चाहे जितनी करो कमाई, लेकिन बचै न एकौ पाई, सलेंडर कैसे हम भरवाईं, सबसडी अभी तलक न आई…। सुनिए आप भी-
महंगाई पर एक नया गीत आया है। मोदी मगन हैं भैया रबड़ी और मलाई मा, कमरतोड़ महंगाई मा ना। अब तो रहे मुसीबत झेल, देसी चीजें हो गई फेल, महंगा होइगा करुआ तेल, जीएसटी का है सारा खेल। मोदी मगन हवैं रबड़ी और मलाई मा…।
गीत में आगे है चाहे जितनी करो कमाई, लेकिन बचै न एकौ पाई, सलेंडर कैसे हम भरवाईं, सबसडी अभी तलक ना आई, पैसा जाई रहा है ज्यादा आज दवाई मा, कमरतोड़ महंगाई मा। पैसा जाई रहा है ज्यादा आज दवाई मा, कमरतोड़ महंगाई मा। मचा है गली-गली में चर्चा…।
जब 300-350 रुपए गैस सिलेंडर था, तब एक महंगाई गीत चर्चित हुआ था…महंगाई डायन खाए जात है। आज तो बिहार में एक सिलिंडर लगभग 1200 रुपए का है। इसलिए गीत तो बनना ही था। गीत बिहार में नहीं बना, यूपी में बना है। लेकिन सोशल मीडिया में हिट हो गया है। ये है उसका वीडियो-
महंगाई गीत pic.twitter.com/CjzAMgDIpi
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) August 5, 2022
सोशल मीडिया में #महंगाई_पर_हल्ला_बोल पर खबर लिखे जाने तक ढाई लाख ट्वीट हो चुके हैं। दिन भर यह पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा। शाम को यह तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। सबसे खास बात यह है कि आज महंगाई समर्थक भक्त सोशल मीडिया से गायब हैं। लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब वे महंगाई के समर्थन में सामने आते हैं।
पत्रकार रणविजय सिंह ने इस गीत को शेयर किया, जिसे साढ़े सात हजार लाइक्स मिल चुके हैं। राव सचिन यादव ने लिखा-भाषा बोली कोई भी हो सकती है इस गाने की परंतु जो मुद्दे हैं व एक गरीब आदमी व एक इमानदार व्यक्ति के हैं तेल रिफाइंड नमक मिर्च दवाई निरंतर बढ़ती LPG सिलेंडर गैस के दाम बढ़ने से सामान्य आम नागरिक आज के दौर में संघर्ष कर रहा है महंगाई से।
बिहार में नीतीश कुमार ने खुदरा महंगाई पर कंट्रोल कर लिया : मंत्री