NDA संकल्प रैली: तेजस्वी ने किया नोमो-नीतीश से दिमाग झन्ना देने वाले 13 सवाल 

NDA की संकल्प रैली से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार से दिमाग झन्ना देने  वाले 13 सवाल किया है. इन सवालों की लिस्ट तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.NDA की संकल्प रैली 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होनी है. इसमें नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, अमित शाह समेत NDA के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि  नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी जी का गठबंधन घोर अवसरवादिता की पराकाष्ठा है। जिस नरेंद्र मोदी के नाम पर नीतीश कुमार BJP से अलग हुए, 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को क्या-क्या नहीं कहा? 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराने के लिए उनके टेप सुनाते थे, बहती हवा सा बताते थे। 15 लाख और 2 करोड़ नौकरियाँ माँगते थे। लेकिन 2017 में नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान करते हुए सारे सिद्धांत, मर्यादा, नीति और नियम ताक पर रखते हुए जिस भाजपा को हराया था उसी से हाथ मिला लिया।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]

अभी भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में अविश्वास का रिश्ता है। नीतीश कुमार के कहने से नरेंद्र मोदी ने पटना विश्वविद्यालय तक को केंद्रीय विश्वविद्यालय तक का दर्जा नहीं दिया तो नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत कहाँ जो नरेंद्र मोदी से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा माँग सके?

 

इन दोनों नेताओं से तेजस्वी ने सवाल किया है.

* क्या नीतीश कुमार BJP को अभी भी “भारत जलाओ पार्टी” और “बडका झूठी पार्टी” मानते है? अगर मानते है तो साथ क्यों है? अगर नहीं मानते तो अपने पहले वाले वक्तव्य के लिए माफ़ी माँगे?

* क्या नरेंद्र मोदी JDU को अभी भी “जनता का दमन और उत्पीड़न” मानते है? अगर मानते है तो जनता के दमन और उत्पीड़न में साथ क्यों है?

* क्या नरेंद्र मोदी बिहार की जनता से विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के अपने वादे से मुकरने की माफ़ी माँगेंगे? मोदी जी ने लोकसभा चुनाव में अनेकों बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा और घोषणा की थी?

* क्या मोदी जी 1 लाख 65 हज़ार करोड़ का dramatic विशेष पैकेज का विस्तृत लेखा-जोखा बिहार की जनता को देंगे?

* रामबिलास पासवान को बग़ल में बैठाकर नीतीश कुमार परिवारवाद पर भाषण देंगे। नीतीश कुमार को चुनौती देता हूँ कि अगर वो परिवारवाद के ख़िलाफ़ है तो सार्वजनिक रूप से घोषणा करे की वो अपने सुपुत्र को राजनीति में नहीं लाएँगे और परिवारवादी दलों से गठबंधन नहीं करेंगे।

* आम्रपाली के CMD अनिल शर्मा जो नीतीश कुमार की पार्टी से चुनाव लड़े। जो बीजेपी की मदद से राज्यसभा चुनाव लड़े। क्या मुकुल रॉय, येदुरप्पा, सुखराम और अनिल शर्मा जैसे भ्रष्टाचारियों का साथ लेकर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे?

* क्या नरेंद्र मोदी जी द्वारा अपनी ज़ुबान से गिनायें नीतीश कुमार के 33 घोटाले और उसके भी बाद हुए सृजन जैसे 10 और बड़े घोटालों के ख़िलाफ़ कारवाई की रिपोर्ट जनता को देंगे? अगर मोदी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ ईमानदार है तो नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ सृजन और दूसरे घोटाले की CBI जाँच तेज़ क्यों नहीं करते? मोदी ही, यह दोहरापन बिहार में नहीं चलेगा?

* क्या नीतीश कुमार कल संकल्प रैली में मंच से सार्वजनिक रूप से लिखकर यह संकल्प लेंगे और शपथ पत्र देंगे कि वो 2024 आमचुनाव तक भाजपा को छोड़कर और पलटी मारकर किसी दूसरे गठबंधन से समझौता नहीं करेंगे। अगर वो ऐसा नहीं करते है तो स्पष्ट है कि वो आम चुनाव के बाद कुर्सी देख किसी भी दल के साथ भाग सकते है। क्या बीजेपी उनसे शपथ पत्र लेगी?

* ‪क्या कल पटना में PM मोदी जी बिहार के CM नीतीश कुमार की चर्चित DNA रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे? नीतीश जी ने स्वयं सहित 1 करोड़ बिहारवासियों के बाल और नाख़ून कटवाकर एक ट्रेन भरकर PMO भेजी थी।‬

‪* क्या मोदी जी बतायेंगे नीतीश जी ने उनकी थाली क्यों खींची थी? बाढ़ के समय उनकी मदद को क्यों नकारा था? 2103 मे उनके नाम पर बीजेपी से गठबंधन क्यों तोड़ा था?‬

* क्या नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी बताएँगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा?

* क्या नरेंद्र मोदी हर नागरिक को 15 लाख रुपए एर युवाओं को सालाना 2 करोड़ नौकरी देने के अपने वादे पर स्पष्टीकरण देना चाहेंगे?

* क्या नीतीश कुमार सत्ता संरक्षित और संपोषित मुज़फ़्फ़रपुर जन बलात्कार महापाप के लिए जनता से माफ़ी माँगेंगे?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464