Confirmed! बिहार में JDU, BJP और LJP ने कर लिया लोकसभ चुनाव 2019 का सीट बंटवरा, देखें पूरी लिस्ट
बिहार एनडीए कr सीटों के फाइनल बंटवारे का ऐलान NDA के तीनों घटक दल बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के प्रदेश अध्यक्षों एक साथ कर दिया है. आइए देखें कि कि-किस सीट से कौन सा दल चुनाव लड़ेगा. यह कंफर्म्ड लिस्ट है.
JDU की सीटें– वाल्मीकिनगर, सीवान, काराकाट, जहानाबाद, गया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, नालंदा, जहानाबाद
भाजपा की सीटें-
पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चंपाऱण, शिवहर, मधुबनी, अररिया. दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद
लोजपा की सीटें-
हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, अऱरिया, जमुई, नवादा सीटें गई हैं.
इस प्रकार जदयू और भाजपा 17, 17 सीटों पर लड़ेंगी जबकि एलजेपी 6 सीट पर लड़ेगी. बिहार में लोकसभा की कुल चालीस सीटें हैं.