राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल की प्रवेश परीक्षा(NEET) का एडमिट कार्ड अब परीक्षार्थियों को 22 अप्रैल को मिल सकेगा. सीबीएससी ने यह सूचना अपनी वेबसाइट पर दी है.
नौकरशाही ब्यूरो
सीबीएससी का यह फैसला तब आया है जब सुप्रीम कोर्ट नीट मामले की सुनवाई कर रहा है. कोर्ट ने सीबीएससी को यह आदेश दिया था कि वह 5 अप्रैल तक वैसे परीक्षार्थियों का आवेदन स्वीकार करे जिसकी उम्र सीमा 25 वर्ष से ज्यादा है. याद रहे कि सीबीएससी ने पहले यह ऐलान किया था कि 25 वर्ष से ऊपर के परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते. छात्रों ने इसी फैसले को अदालत में चुनौती दी थी.
देश भर के 107 शहरों में नीट की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 मई को होना है.
उधर टाइम्स आफ इंडिया की खबर के अनुसार संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट ने अदालत से अपील की है कि वह 7 मई को होने वाली परीक्षा की तिथि में फेरबदल का आदेश दे क्योंकि उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के कारण छात्रों को नीट की तैयारी का मौका नहीं मिला है. मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होनी है.