NEET परीक्षा में धांधली, पेपरलीक और केंद्र सरकार की लीपापोती वाले रवैये से रोष बढ़ता जा रहा है। सवाल 24 लाख छात्रों के भविष्य है। अब छात्र संगठनों ने 24 जून को संसद का घेराव करने की घोषणा की है। एऩएसयूआई ने NTA को बैन करने तथा दोबारा परीक्षा लेने की मांग पर संसद के घेराव की घोषणा की है। वहीं आइसा सहित अनेक छात्र संगठनों ने भी सड़क पर उतरने की घोषणा की है।

एऩएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में NTA को बैन करने तथा दोबारा परीक्षा लेने की मांग की। नीट एग्जाम में धांधली में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी NEET की धांधली पर खामोश हैं। यही प्रधानमंत्री एग्जाम से पहले ‘परीक्षा पर चर्चा’ करते हैं। अब उन्हें ‘पेपरलीक’ पर चर्चा करनी चाहिए।

एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कुछ साथी NEET के छात्रों के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के कुछ देर बाद पुलिस ने उनके ऊपर FIR दर्ज कर दी। असल में जो FIR, NTA पर होनी चाहिए थी, वो हमारे साथियों पर कर दी गई है। सरकार चाहती है कि हम छात्रों का साथ न दें। हम मांग करते हैं कि NTA को बैन कर देना चाहिए। 2017 में जब BJP सरकार NTA लेकर आई थी तो कहा था इससे परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे शक है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खुद ही NTA के साथ पेपरलीक कांड में शामिल हैं। क्योंकि वे 24 लाख बच्चों का भविष्य दांव पर लगाकर NTA को बचाने में लगे हैं।

————-

नीतीश का फिर अजीब व्यवहार, प्रधानमंत्री की उंगली पकड़ी

—————

इधर आइसा के बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार, राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने सड़क पर उतर कर विरोध करने की घोषणा की। उन्होंने दो उदाहरण दिए। कहा कि डॉली कुमारी, पिता-रजनीश कुमार, एप्लीकेशन नंबर-240411585061, रॉल नंबर-1402040047 जिनका परीक्षा केंद्र  गुहाटी,(असम) में था। डॉली कुमारी ने ओएमआर सीट और ऑफिशियल आंसर का मिलान किया तो उनके 608 अंक आ रहे थें जबकि स्कोर कार्ड पर 357 अंक दिए गए हैं। दूसरी अभ्यर्थी तनुश्री हैं जिनका रॉल नंबर 1502210082, एप्लीकेशन नंबर 240410685384 है। आंसर की और ओएमआर सीट से मिलान के बाद जो अंक प्राप्त हुए थें उसके अनुसार 669 नंबर आने चाहिए थें लेकिन स्कोर कार्ड में 604 नंबर दिया गया है। इस धांधली के खिलाफ आइसा कल पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन करेगा।

देवेश के बाद गिरिराज बोले मुस्लिमों का काम नहीं करेंगे

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427