NEET में कोचिंग सेंटर और एग्जाम सेंटर के नापाक गठबंधन से 24 लाख छात्रों का भविष्य फंस गया है। दिल्ली से लेकर असम तक नीट में धांधली, भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किए हैं। सबसे पहले राहुल गांधी ने इस मुद्दे को प्रास वार्ता करके उठाया और कहा कि वे संसद में छात्रों की आवाज उठाएंगे। उसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए। फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे को संसद में उठाने की चेतावनी दे दी। माना जा रहा है कि संसद का पहला दिन ही तूफानी होगा।

मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है।  परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं। इसी के साथ 1563 स्टूडेंट्स का नीट स्कोरकार्ड रद्द कर दिया है। एनटीए ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है। इस पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मामला सिर्फ ग्रेस मार्क्स का नहीं है।

खड़गे ने कहा कि NEET परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी। धाँधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख़ छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दाँव पर लग गया है। Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें ‘पैसे दो-पेपर लो’ का खेल खेला जा रहा है। मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुज़ारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे NEET घोटाले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जाँच की माँग करती है। जाँच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सज़ा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवज़ा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।

मोदी मंत्रिमंडल में पसमान्दा मुस्लिम का ना होना चिंता का विषय : प्रो. फिरोज मंसूरी

कांग्रेस सांसद गौरव गोगई ने नीट एग्जाम में भ्रष्टाचार की सीबीआई जींच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार CBI जांच के लिए तैयार नहीं है तो हम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो। हमने अलग-अलग रिकॉर्डिंग सुनी है कि कैसे लाखों रुपए मांगे जा रहे हैं। एक ही सेंटर में बच्चों को एक जैसे नंबर मिल रहे हैं। इस मामले पर सरकार का रवैया कमजोर रहा और वो इस मुद्दे से भाग रहे हैं। लेकिन देश के मुद्दों को उठाना विपक्ष का कर्तव्य है और हम सदन के अंदर अपने 24 लाख छात्रों की आवाज जोर-शोर से उठाएंगे।

NDA में सिरफुटौव्वल, कुशवाहा ने कर दी समीक्षा की मांग

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464