सीबीएससी की मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा NEET का रिजल्ट समय से एक दिन पहले जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में बिहार के शिवहर की कल्पना कुमारी ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक प्राप्त कर अपने जिले के साथ सूबे का नाम रौशन किया है. कल्पना की सफलता पर आप भी दें बधाई
कल्पना को कुल 99.99 पर्सेंटाइल मार्क्स प्राप्त हुआ है. दूसरे स्थान पर रोहन पुरोहित रहें हैं. रोहन तेलंगाना के रहने वाले हैं. हिमांशु शर्मा और आरोष धमिजा तीसरे और चौथे रैंक पर रहे और ये दोनों दिल्ली के हैं. जबकि पांचवां रैंक प्राप्त करने वाले राजस्थान के रहने वाले हैं.
शिवहर की तरियानी प्रखंड की कल्पना ने नवोदय विद्यालय से दसवीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली जा कर तैयारी की थी. उनके पिता शिक्षा विभाग में काम करते हैं और सीतामढ़ी में पोस्टेड हैं.
नीट में इस वष 13 लाख 26 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में इस वष 7 लाख 14 हजार 562 परीक्षार्थियों को क्वालिफायड घोषित किया गया है.
नीट की परीक्षा देश भर के वैसे मेडिकल और डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए सीबीएससी आयोजित करती है जिन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया व डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से एप्रुवल प्राप्त है.