नेपाली युवक का छौड़ादानो में मिला शव, इलाके में सनसनी

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र ओपी थाना महुआवा महुआवा में एक नेपाली युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना क्षेत्र ओपी थाना महुआवा महुआवा में कथित अपराधियों ने एक कथित अपराधी को मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की पहचान अमित सिंह साकीन फुलवरिया जिला बारा नेपाल के रूप में हुई है। इस घटना की खबर सुबह में लोगों को तब लगी, जब वो अपने घरों से खेत में जा रहे थे। लोगों ने देखा कि गांव कोरैया के नजदीक एक लाश पड़ी है। इसकी सूचना लोगों ने महुआवा थाना को दिया महुआवा थाना पहुंचकर मृतक की लाश को कब्जे में ले लिया। तथा थाना पुलिस उसके शिनाख्त में जुट गयी।

भारी संख्या में लोग पहुंच गए। लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति अमित सिंह है। इसका घर फुलवरिया नेपाल में है। इसके खबर फुलवरिया पहुंची तो मृतक के पिता भी आ गए। पिता ने स्वीकारा यह मेरा बेटा है। कहा जा रहा है कि अमित सिंह के गैंग ने ही अमित सिंह को मार डाला है। इसका नेपाल और इंडिया में दहशत था। महुआवा थाना मृतक के लाश को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए मोतिहारी के सदर हॉस्पिटल में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक के लाश को सौंप दिया जाएगा। इसकी जानकारी महुआ थाना के उप थाना अध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव ने दी है।

बेरोजगारी के विरुद्ध हल्ला बोल यात्रा 16 से, 23 सित. को सम्मेलन

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464