न्यूज क्लिक के संपादक पुलिस रिमांड पर, गिरफ्तारी का विरोध जारी

न्यूज क्लिक के संपादक पुलिस रिमांड पर, गिरफ्तारी का विरोध जारी। मीडिया हाउस ने कहा कि पत्रकारिता की आजादी के लिए लड़ेंगे। प्रेस क्लब ने भी उठाई आवाज।

न्यूज क्लिक के संपादक 76 वर्षीय प्रबीर पुरकायस्थ और प्रशासनिक अधिकारी अमित चक्रवर्ती, जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं, को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। न्यूज़ क्लिक पर कथित तौर पर चीनी प्रचार करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है।

न्यूज क्लिक ने एक बयान जारी कर छापेमारी, डिवाइस की जब्ती, कार्यालय को सील करने तथा संपादक और एक अधिकारी की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि यह पत्रकारिता की स्वतंत्रता का सम्मान पर हमला है। आलोचना को देशद्रोह या “राष्ट्र-विरोधी” प्रचार कहा जा रहा है।

संस्था ने आगे कहा कि पिछले दो से अधिक वर्षों में, प्रवर्तन निदेशालय न्यूज़क्लिक पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज नहीं कर पाया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध के लिए न्यूज़क्लिक के खिलाफ आरोप पत्र दायर नहीं कर पाई है। आयकर विभाग अदालतों के समक्ष अपने कार्यों का बचाव करने में सक्षम नहीं है। संस्था ने कहा कि पहले भी सभी उपकरण, लैपटॉप, गैजेट, फोन आदि जब्त कर लिए गए थे। सभी ईमेल और संचार का बारीकी से विश्लेषण किया गया। पिछले कई वर्षों में न्यूज़क्लिक द्वारा प्राप्त सभी बैंक विवरण, चालान, किए गए खर्च और प्राप्त धन के स्रोतों की समय-समय पर सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा जांच की गई है। विभिन्न निदेशकों और अन्य संबंधित व्यक्तियों ने कई अवसरों पर इन सरकारी एजेंसियों द्वारा पूछताछ में अनगिनत घंटे बिताए हैं।

इस बीच प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने न्यूजक्लिक के संपादक की गिरफ्तारी की निंदा की है। आज जंतर-मंतर कई संगठनों ने पत्रकारों के यहां छापेमारी, उनके इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त करने तथा गिरफ्तारी केे खिलाफ प्रदर्शन किया। इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कई संगठनों ने पत्रकारों पर आतंकवाद की धारा यूएपीए लगाने की सख्त आलोचना की है।

जाति गणना का सेलेब्रेशन शुरू, ढोल-बाजा लेकर निकले अतिपिछड़े

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427