दुनिया के इतिहासा में ऐसा संयोग दूसरी बार हुआ है जब किसी देश की प्रधान मंत्री ने पद पर रहते हुए संतान को जन्म दिया है. इस अद्भुद संयोग से सोशल मीडिया पर धूम मचा हुआ है.
ऐसा न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जेसिंडा एरड्रन के साथ हुआ है जिन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है. एंड्रन ने खुद अपनी और बच्ची की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इससे 28 वर्ष पहले यानी 1990 में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने अपनी बेटी बख्तावर भुट्टो को प्रधान मंत्री के पद पर रहते हुए जन्म दिया था.
बेनजीर भुट्टो की तरह ही न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जेसिंडा एंड्रन ने अपनी बेटी को पद पर रहते हुए जन्म दिया है. जेसिंडा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं कि हमार आंगन में एक स्वस्थ बिटिया आयी है. इसका वजन 3.1 किलो है और स्वस्थ है.
जेसिंडा ने इस बेटी को ऑकलैंड सिटी हॉस्पिटल में जन्म दिया. उन्होंने अस्पताल के डाक्टरों की टीम का भी शुक्रिया अदा किया.
प्रधान मंत्री जेसिंडा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो हजारों लोगों ने उन्हें अभी तका बधाई दी है. एक लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है.
37 वर्षीय जेसिंडा ने इस बच्ची को संभावित तिथि से पांच दिन पहले जन्म दिया है. इससे पहले उन्होंने अपने कामकाज से छुट्टी ली और अपनी जिम्मेदारियां उप प्रधानमंत्री को सौंप दी थी.
जेसिंडा ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधान मंत्री का पद संभाला था और उन्होंने जनवरी में यह घोषणा की थी कि वह मां बनने वाली हैं.