भाजपा के एक विधायक ने धार्मिक नफरत और हिंसा फैलाने वाला बयान दिया है। कहा कि मस्जिद में घुस के मारेंगे। इसके बाद देशभर में भारी विरोध हो रहा है। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि क्या वे अपने विधायक को पुरस्कृत करेंगे?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है। वहां जनता के वास्तविक मुद्दों पर बात करने से डरने वाली भाजपा के एक विधायक निलेश राणे ने कहा कि मस्जिद में घुस के मारेंगे। कणकवली से भाजपा विधायक राणे ने धमकी भरे अंदाज में अहमदनगर में कहा, ”जो भाषा में समझते हो न, उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. हमारे रामगिरी महाराजा के खिलाफ अगर कुछ भी की तो तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर मारेंगे, इतना ध्यान रखना.”
यह भी कहा कि ‘तुम्हें कौम की अगर चिंता होगी, तो हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना, वरना वो जबान हम कहीं पर रखेंगे नहीं।
————
नीतीश के मंत्री ने भूमिहारों पर ऐसा कहा कि बवाल, तेजस्वी ने घेर लिया
पटना में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देशवासियों के लिए जहर उगल रहा यह व्यक्ति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रिय वरिष्ठ सहयोगी सांसद नारायण राणे का बेटा बीजेपी है। यह बीजेपी संविधान और कानून को धत्ता बता मस्जिदों में घुस कर काटने-मारने की धमकी दे रहा है। खाड़ी देशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजदा करते है, मस्जिदों में घूमते है। विदेशों में गांधी और बुद्ध की बात करते है लेकिन अपने ही देश में हिंसा करने तथा बीजेपी शासित राज्यों में अपने ही लोगों को काटने-मारने की धमकी देने वालों को प्रश्रय, श्रेय और प्रेय देते है। क्या यह प्रधानमंत्री जी का दोहरा मापदंड नहीं है? क्या प्रधानमंत्री जी इसे दिल से माफ करेंगे या फिर बीजेपी का टिकट देकर उसे पुरस्कृत करेंगे? एक ओर अपने संगठन और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समाज में नफ़रत फैला मुसलमानों को टारगेट करती है वहीं दूसरी ओर / अपने संपोषित एजेंटों के मार्फ़त भ्रम फैलाने तथा विभाजन करने का कुचक्र रचती है। के नेतृत्व में केंद्र की सरकार देश, संविधान, समानता और सौहार्द के लिए अति हानिकारक व खतरनाक है।
स्वतंत्रता और नैतिक मूल्यों पर जमाअते इस्लामी का देशव्यापी अभियान