मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब खुल कर राजनीति पर बात कर रहे हैं। जनता का आग्वान कर रहे हैं और बड़ी बात कि उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का फेस घोषित करने की मांग कर दी है। इससे न सिर्फ जदयू नेताओं में अजीब सन्नाटा है, बल्कि चिराग पासवान जैसे युवा नेता भी मुंह खोलने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। इस बीच आरएलजेपी के प्रवक्ता ने निशांत कुमार का स्वागत किया है और कहा कि वे अगर राजनीति में आते हैं, तो उन्हें समर्थन दिया जाएगा।
निशांत को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा गरम है। तेजस्वी यादव पहले ही निशांत के राजनीति में आने की खबर का स्वागत कर चुके हैं, लेकिन राज्यकी राजनीति के दूसरे युवा चिराग पासवान कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। चिराग पासवान पांच साल पहले 2020 में नीतीश कुमार की राजनीति को सदा के लिए खत्म कर देने का प्रयास कर चुके हैं। लोग पूछ रहे हैं कि चिराग पासवान युवा हैं और निशांत कुमार के राजनीति में आने का स्वागत करना चाहिए, लेकिन वे खुल कर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।
इधर लोजपा के पशुपति पारस वाले खेमे के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। अगर वे चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी पार्टी समर्थन करेगी। अग्रवाल ने यह भी कहा कि भाजपा वाले जदयू को समाप्त करने पर तुले हैं। इसलिए निशांत राजनीति में आते हैं, तो जदयू के साथ ही बिहार के लिए भी अच्छा होगा।
जदयू के चार प्रमुख नेताओं ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी तथा अशोक चौधरी में किसी ने अब तक निशांत के राजनीति में आने का स्वागत नहीं किया है।