नीति आयोग ने बिहार के दो संस्थानों को अटल इंकुबेशन सेंटर के लिए चयनित किया है. इनमें बिहार विद्यापीठ और बिहार इंट्रोप्रेन्योर एशोसिएशन के नाम शामिल हैं. आयोग ने देश भर के कुल 82 संस्थानों का चयन किया है.
इस चयन के बाद केंद्र सरकार इन संस्थानों को विशेष ग्रांट देगी. इन केंद्रों पर उद्यमिता के विकास के लिए खर्च किया जायेगा.
बिहार विद्यापीठ से वर्षों तक जुड़े रहने वाले पूर्व आईएएस अफसर विजय प्रकाश ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा कि विद्यापीठ पहले से ही नये उद्यम को प्रोत्साहन देने का काम करती है. इनमें से एक बिहार एग ( अंडा) सफिसेंसी प्रोग्राम भी है जो धीरे धीरे काफी पॉपुलर हो रहा है.
गौरतल बै कि निति आयोग ने कुल 82 संस्थानों का चयन किया है. इनमें मुख्य रूप से गुजरात टेक्नोलाजिकल युनिवर्सिटी, असम एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी, गुजरात युनिवसिटी, गुजरात लॉ सोसाइटी, मणिपाल युनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं.