लालू प्रसाद की सुरक्षा घटाने के विवाद में सीएम नीतीश कुमार भी कूद पड़े है और लालू पर वार करते हुए इसे सुरक्षाकर्मियों के बूते रौब गांठने की मानसिकता करार दिया है.
नीतीश ने फेसबुक पर लालू प्रसाद का नाम लिये बिना अपनी टिप्पणी में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का रिचायक है.
गौरतलब है कि सुरक्षा घटाने की खबरों के बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा थि कि अगर उनके पिता को कुछ होगा तो वह मोदी की खाल उतरवा देंगे.
याद रहे कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों लालू प्रसाद की सुरक्षा को जेड प्लस से घटा कर जेड स्तर की कर दी है इसके बाद अनेक सुरक्षाकर्मी वापस कर लिये गये हैं. नीतीश के ताजा बयान के बाद पहले से ही गर्म सियासत का पारा और चढ़ने की संभावना है.