लालू प्रसाद द्वारा लगातार किये जा रहे हमले का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. उन्होंने कहा कि मैं उनकी तरह घटिया स्तर पर जा कर बयानबाजी नहीं कर सकता.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद ने जुलाई में नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ सरकार गठन कर लेने के बाद लगातार उन पर हमला करते रहे हैं. सृजन घोटाला, ट्वालेट घोटाला और अनेक घोटालों को ले कर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर कड़ा हमला कर रहे हैं. तेजस्वी ने तो हाल ही में नीतीश कुमार को विकृत, छली और प्रपंची तक कहा था. लालू प्रसाद भी ऐसे ही शब्दों का नीतीश कुमार के खिलाफ इस्तेमाल करते रहे हैं.
लेकिन ऐसी टिप्पणियों पर सोमवार के दिन जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं उस घटिया स्तर पर जा कर बयानबाजी का हिस्सा नहीं बन सकता. नीतीश ने कहा कि वह महागठबंधन में थे तो उन्हें इतनी सीटें मिल गयीं. चुनाव आने दीजिए तो फिर बैक टू पेवेलियन चले जायेंगे.
दूसरी तरफ नीतीश ने तेजस्वी के बारे में कहा कि वह बच्चा है क्या करेगा? पिता का जो स्वभाव है आखिर जायेगा कहां? नीतीश ने यह भी कहा कि मां-बाप की प्रोपर्टी आखिर बेटे को ही तो मिलती है. उन्होंने कहा कि उन पर इल्जाम लगता है कि मैं ने उन्हें( तेजस्वी) नेता बना दिया और जब खिसका दिया तो उसका आरोप भी मुझ पर लगता है.