दिवाली के जश्न में जहां बिहार के कोने-कोने में लोग डूबे रहे वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सरकारी आवास पर मिट्टी से बने दिये जला कर दिवाली मनाई.
मुख्यमंत्री ने दिया जलाते हुए अपनी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि वह मिट्टी से बने दीप जला रहे हैं.
उधर पटना में दिवाली का महापर्व कुल मिला कर शांति से बीता. इस वर्ष की दिवाली की खासियत यह रही कि पिछले वर्ष की तुलना में धमाकेदार पटाखों की गूंज कम सुनी गयी. ऐसा लगता है कि प्रदूषण के प्रति लोगों में चेतना आयी है. लोगों ने अपने बच्चों को पटाखे छोड़ने के बजाये जगमगाती फुलझड़ियां छोड़ने के लिए प्रेरित किया.