इर्शादुल हक, संपादक, नौकरशाही डॉट कॉम
इफ्तार के बहिष्कार से, अंदर से खबर है कि मुख्यमंत्री हिल चुके हैं. सैकडो थालियां रोजेदारों का इंतजार करती रह गयीं. पत्रकारों को कैमरे ले जाने पर पाबंदी थी.
आज हक की बात में एक्सक्लुसिव विडियो रिपोर्ट देखिए. जो कहीं और नहीं मिलेगी.
हमने एक पत्रकार, अकरम अली से एक्सक्लुसिव बात की है. जो वहां थे, और जिन्हें सेक्युरिटी वाले फिल्मिंग से रोक रहे थे. उन्होंने अंदर क्या देखा, पूरी कहानी देखिए और तय कीजिए कि कैसे मुस्लिम तंजीमों के समर्थन में जनसाधानर तंदही से आ गये.
खबर तो यहां तक है कि नीतीश कुमार अंदर से हिल गये हैं. जल्द चुनाव है, गांव गांव तक मामला पहुंच चुका है. जदयू के लोग भी बता रहे हैं कि मामला तूल पकड़ चुका है. ऐसे में संभावना है कि नीतीश वक्फ पर अपना मूड बदल लें. देखिए विशेष रिपोर्ट-