नीतीश के खिलाफ फिर अफवाहबाजी में धरे गए गोदी मीडिया और BJP

नीतीश के खिलाफ फिर अफवाहबाजी में धरे गए गोदी मीडिया और BJP। कल से जारी गोदी मीडिया व भाजपा का अफवाह बुधवार की शाम ध्वस्त हो गया। खुल कर बोले नीतीश।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल से गोदी मीडिया अफवाह उड़ा रहा था कि वे विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया रखने से नाराज है। उन्हें विपक्षी दलों का संयोजक नहीं बनाया गया, इसलिए नाराज हैं। और इसी नाराजगी के कारण मंगलवार को बेंगलुरु में संयुक्त प्रेस वार्ता में नहीं रहे और सीधा पटना लौट आए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया सर्वसम्मति से रखा गया है। उनके नाराज होने का प्रशन ही नहीं है। पत्रकारों के यह पूछने पर कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि इंडिया नाम रखने से आप नाराज हैं, तो नीतीश कुमार ने पलट कर तुरत कहा कि भाजपा वाले बेंगलुरु मीटिंग में शामिल थे क्या। एक पत्रकार ने पूछा कि आपको संयोजक नहीं बनाया गया, तो नीतीश ने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए। वे बस इतना चाहते हैं कि सारे विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ 2024 में मिल कर मुकाबला करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले विपक्ष से डर गए हैं। विपक्षी बैठक और एकता से घबरा कर एनडीए की बैठक बुलाई। ये लोग कभी एनडीए की बैठक किए हैं क्या। अटल जी के समय बैठक होती थी। इनके 38 दल कौन -कौन हैं, बताइए। जिसको-तिसको पकड़-पकड़ के बुला लिया।

इससे पहले जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह से पटना में पत्रकारों ने पूछा कि मुख्यमंत्री नाराज है क्या। इस पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं। वे भला क्यों नाराज होंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एनडीए की जो बैठक बुलाई है, वो उनके हताशा और घबराहट का परिचायक है। इस बीच जदयू ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है देश को असली हक व सम्मान मिलेगा। जीतेंगे हम INDIA वाले! हम इंडिया वाले जीतेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस तरह साफ-साफ बोलने के बाद कल से भाजपा नेताओं और गोदी मीडिया की अफवाहबाजी ठंडी पड़ गई है।

SC से तीस्ता सीतलवाड़ को मिली जमानत, गुजरात HC पर कही बड़ी बात

By Editor