नीतीश कुमार 11 को फूंकेंगे लोकसभा चुनाव का बिगुल

नीतीश कुमार 11 को फूंकेंगे लोकसभा चुनाव का बिगुल। देश में पहली बार मोदी सरकार ने संसद सत्र का एजेंडा गुप्त रखा है। नीतीश तैयार। पांच दिन बाद एलान-ए-जंग।

देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुला लिया है, लेकिन देश को मालूम ही नहीं है कि संसद में किस बात की चर्चा होगी। सरकार ने किस लिए विशेष सत्र बुलाया है। इस बीच जदयू से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच दिन बाद 11 सितंबर को लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल फूंकेंगे। इसमें उस खास मुद्दे पर बात होगी, जिस पर जदयू का सबसे अधिक जोर है।

नीतीश कुमार 11 सिंतबर को पटना में सभी जिला जदयू अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। चुनाव की अबतक हुई तैयारी की समीक्षा करेंगे और जीत का एक खास फॉर्मूला बताएंगे। मुख्यमंत्री 12 सितंबर को राज्य के सभा जदयू प्रखंड अध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। इसी दिन वे विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री इन तीनों बैठकों में अन्य बातों के अलावा सबसे ज्यादा जाति गणना पर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि जाति गणना बिहार में गेम चेंजर साबित होगा। जल्द ही सरकार जाति गणना की रिपोर्ट के आधार पर अतिपिछड़ों का आरक्षण कोटा बढ़ाने का बड़ा फैसला ले सकती है। इस बीच राज्य भर में 1 सितंबर से भाजपा का पोल खोल अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत राज्य में जगह-जगह सभा करके लोगों को बताया जा रहा है कि बिहार में जाति गणना का किस प्रकार भाजपा ने विरोध किया। जदयू की मांग है कि बिहार के तर्ज पर पूरे देश में जाति गणना कराया जाए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन पहले ही कह चुके हैं कि कोई ठीक नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी समय से पहले ही लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दें। वे विपक्षी दलों की अकता से डरे हुए हैं। उन्होंने इंडिया नाम का विरोध करने पर भाजपा पर तंज भी कसा। मालूम हो कि संसद का विशेष सत्र 18 सिंतबर से बुलाया गया है। 19 सितंबर को संसद का सत्र नए संसद भवन में होगा। संभव है कि नए संसद भवन में लोकसभा चुनाव का एलान कर दिया जाए।

बिहार में गयाजी धाम व सीतामढ़ी के विकास पर 192 करोड़ होगा खर्च

By Editor