बिहार में इन दिनों लगातार बारिश से पुरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और ऐसे में जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. जिसमे एकबार फिर नितीश कुमार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि नितीश कुमार ही एकबार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं, और यह चुनाव मात्र एक औपचारिकता भर ही है. जदयू के महासचिव आफाक आलम के अनुसार 4 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 13 अक्टूबर को नए अध्यक्ष की घोषणा होगी.नितीश कुमार पहली बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष तब बने थे जब शरद यादव ने 2016 में लगातार चौथी बार जदयू के अध्यक्ष बनने से मना कर दिया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में भूमि विवाद के निराकरण के लिए नये सिरे से सर्वे और सेटलमेंट का काम जारी है

श्री कुमार ने यहां एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान कहा कि बिहार में होने वाले अपराध में कम से कम 60 प्रतिशत मामले भूमि विवाद से जुड़े होते हैं। इसके निराकरण के लिए नये सिरे से सर्वे और सेटलमेंट का काम जारी है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं ताकि भूमि विवाद के समाधान में तेजी आ सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारिवारिक बंटवारे की जमीन की रजिस्ट्री मात्र 100 रूपये (50 रुपये स्टैंप ड्यूटी और 50 रुपये निबंधन शुल्क है) के सांकेतिक शुल्क पर निर्धारित की गयी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सर्वे सेटेलमेंट के काम को चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुए तेजी से काम को पूरा करें।

श्री कुमार ने कहा कि राज्य में विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं, जिससे जमीन की कीमतें भी बढ़ रही हैं, इसलिए भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा जरुरी है। उन्होंने कहा कि नए सर्वे सेटेलमेंट से जमीन संबंधी विवादों का समाधान तो होगा ही साथ ही इससे फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी और समाज में अमन चैन का माहौल भी बना रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में भूमि सुधार एवं उसकी नियमावली को प्रचारित किया जाना चाहिए, जिससे विभाग द्वारा किए जा रहे भूमि सुधार से संबंधित कार्यों की जानकारी लोगों को मिल सके और अधिक से अधिक लोग इससे लाभाविन्त हो सकें।
श्री कुमार ने लोक सेवा का अधिकार कानून की चर्चा करते हुए कहा कि लोक सेवा का अधिकार कानून एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के अंतर्गत दाखिल-खारिज एवं राजस्व से संबंधित जो मामले लंबित हैं उसके समाधान के लिए समीक्षा करें और उसमें तेजी लाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि  आप सभी को मजबूती एवं तत्परता से काम करना चाहिए, ताकि नियत समय में सभी काम पूरे हो सकें।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464