नीतीश ने जिलाध्यक्षों की फिर बुलाया, तेजस्वी करेंगे जिलों का दौरा
नीतीश ने जिलाध्यक्षों की फिर बुलाया, तेजस्वी करेंगे जिलों का दौरा। दोनों ने कहा कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं। भाजपा चाहे तो विधानसभा चुनाव भी करा ले।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं। जब कराना चाहें, करा लें। वे लोकसभा चुनाव 2024 समय से पहले कराए जाने की संभावना पर बोल रहे थे। इस बीच खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर सभी जिलाध्यक्षों को पटना बुलाया है। वे अपने आवास पर अलग-अलग जिलाध्याक्षों से बात करेंगे। उसके बाद एक साथ सबको संबोधित करेंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार ये बैठक दो दिनों की होगी। 23 और 24 सितंबर को पटना में बैठक बुलाई गई है। याद रहे संसद का विशेष सत्र आज 18 सितंबर, सोमवार को शुरू हुआ, जो 22 सितंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने सत्र समाप्त होने के दूसरे दिन ही बैठक बुलाई है। 23 से बैठक बुलाने को संसद सत्र से जोड़कर देखा जा सकता है। अगर इस विशेष सत्र में सरकार समय से पहले चुनाव की घोषणा करती है, तो उसके लिए पार्टी पूरी तरह तैयार रहे, इसीलिए 23 को बैठक बुलाई गई है।
देश में चुनाव को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) तैयार है।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 18, 2023
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने कहा जब कराना हो चुनाव करवा लें, हम तैयार हैं।#INDIA #JDU #Bihar#NitishKumar #NitishModel pic.twitter.com/rO6XPMbVwN
उधर राजद नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बारे में जानकारी मिली है कि वे बिहार के हर जिले का दौरा शुरू करेंगे। राजद सूत्रों ने बताया कि हर जिले के दौरे का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। तेजस्वी यादव के बिहार दौरे को भी लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने की संभावना को देखते हुए लिया गया निर्णय माना जा रहा है। राजद के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक हाल में ही संपन्न हुई है। तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वे लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केंद्र सरकार जब चाहे चुनाव करा ले।
जदयू और राजद की तैयारियों को देखते हुए माना जा रहा है कि चूंकि दोनों सत्ताधारी दल है, तो उन्हें जरूर पुख्ता जानकारी मिली होगी कि चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। शायद इसीलिए दोनों दलों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इंडिया गठबंधन की पटना में रैली की भी संभवना है, जिसमें देशभर के 26 दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।
रोने धोने का बहुत समय मिलेगा कहने पर घिर गए प्रधानमंत्री