नीतीश ने क्यों कहा हमीं ने BJP नेता के बेटे को किया था गिरफ्तार

नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ में हिंसा पर बोलते हुए गुजरात दंगे पर क्या कहा, क्यों कहा हमीं ने BJP नेता के बेटे को किया था गिरफ्तार? अमित शाह पर भी निशाना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा पर बोलते हुए भाजपा और संघ पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने इशारों में कह दिया कि सांप्रदायिक हिंसा में जो भी शामिल होगा, वह बचेगा नहीं, भले ही वह कितना भी ताकतवर हो। उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने ही भागलपुर सांप्रदायिक हिंसा में शामिल उनके नेता के बेटे को गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि भागलपुर में तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे का नाम सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में आया था। उनका बेटा अरिजीत शाश्वत लगातार कई दिनों तक फरार रहा। बहुत राजनीति हुई। तमाम तरह के दबाव बनाए गए, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झुके नहीं और भाजपा नेता तथा केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी हुई। यह मामला 2018 का है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात दंगे की भी याद दिलाई और कहा कि तब अटल बिहारी वाजपेयी नाराज थे। याद रहे तब उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि राजधर्म का पालन नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ और सासाराम में कुछ लोगों ने गड़बड़ किया। यानी जानबूझकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाई गई। उनकी नजर पूरे बिहार पर है और गड़बड़ करने वाला कोई नहीं बचेगा।

नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार के राज्यपाल से मिलने तथा उनसे न मिलने को भी मुद्दा बनाया।संविधान पढ़ लीजिए। क्या केवल राज्यपाल से बात की जाती है? क्या यही काम करने का तरीका होता है? कहा कि इनलोगों (भाजपा) ने सारे संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। इन्हें कोई काम नहीं करना है, केवल प्रचार करना है।

इधर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से कई सवाल पूछे। पूछा कि क्या यह सही नहीं है कि हिसुआ के सभा में आपने कहा कि सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं, गोलियाँ चल रही है, टीयर गैस छूट रहे हैं इसलिए मैं वहाँ नहीं जा पाया। परन्तु क्यों नहीं इस सम्बन्ध में आपने अबतक तथाकथित आपराधिक घटना का ब्योरा सार्वजनिक किया? नीरज कुमार ने पूछा कि क्या यह सही है कि नवादा के रजौली में परमाणु संयंत्र ताप घर बन चुका है? अगर हाँ तो कहाँ बना है, उसका सभी विवरणों के साथ पूर्ण ब्योरा जारी करें।
क्या यह सही है कि नवादा के रजौली अंतर्गत भड़ा गांव में बंजर भूमि पर प्रधानमंत्री माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत वन ड्राॅप मोर क्राॅप के तहत खेती चालू हुई है? यदि हाँ तो वहां के उत्पादन, सिंचाई क्षेत्र एवं अन्य ब्योरा जारी करें।

मोदी सरकार ने नवादा से दिल्ली के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू किया है? अगर हाँ तो ट्रेन नंबर और उसकी समय सारणी प्रकाशित करें। साथ ही यह बतावें कि क्या किउल- नवादा- गया रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण पूर्ण हो गया है? यदि हाँ तो क्या आप बताएँगे कि तिलैया- शेखपुरा रेल खंड पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य कब पूरा हुआ?

मुगल इतिहास हटाना मजाक बना, संघ पर प्रतिबंध क्यों लगा भी हटा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464