नीतीश कुमार पूरे राज्य में विकास समीक्षा यात्रा पर हैं. उनकी सभा आज समस्तीपुर में है जहां पहले ही लोगों ने हंगामा तो किया ही, पोस्टरों पर कालिख भी पोत दिया. इससे पहले बगहा में सभा के दौरान महिलाओं ने भारी हंगामा हो चुका है.
आज यानी शनिवार को समस्तीपुर में में नीतीश सभा करने वाले हैं. लेकिन उनकी सभा से ठीक पहले सरायरंजन में लोगों ने हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो सरकारी विज्ञापनों पर कालिख पोत कर विरोध जताया. कालिख पोतने की खबर जब अफसरों तक पहुंची तो सरकारी महकमें में खलबली मच गयी. फौरन अफसरों ने मजदूरों को लगा कर कालिख मिटाने भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने कालिख पोत कर और पोस्टर्स को फाड़ कर नीतीश की इस यात्रा का विरोध जताया .
नीतीश की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सीएम के आने से ठीक पहले हुई इस घटना के बाद प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गये. आनन-फानन में कर्मचारियों को दीवार पर लगी कालिख को हटाने का जिम्मा दिया गया.
इससे पहले शुक्रवार को भी जिले के झखरा पंचायत के लोगों ने सड़क जाम कर सरकार का विरोध जताया था.