अपनी पसंदीदा जगह राजगीर पहुंचे नीतीश,रोपवे निर्माण का लिया जायजा

पर्यटन स्थल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर, जुहू सफारी समेत अन्य निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण.

महमूद आलम की रिपोर्ट

नालंदा, बिहार:- मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने गृह जिले नालंदा में पर्यटन स्थल पर किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचे.

सबसे पहले वे निर्माण हो रहे फोर सीटर रोपवे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को जनवरी महीने तक काम पूरा कर रोपवे को चालू करने का निर्देश दिया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाड़े के मौसम में यहां देश के अलावे विदेशी पर्यटक भी आते है, इसलिए जनवरी में यह चालू हो जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण काम पर असर पड़ा है वर्ना यह काम काफी पहले पूरा हो जाता. उन्होंने कहा कि अब काम में तेजी आई है और उम्मीद है कि जनवरी तक काम पूरा हो जायेगा और पर्यटक यहां की सुविधाओं का लाभ इसी जाड़े के मौसम में उठा सकेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री बैट्रिक चलित गाड़ी घोरा कटोरा पहुंचकर झील का निरक्षण किया. इसके बाद वेणु वन पहुंचकर पार्क निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री ने वेणु वन के तालाब पहुंचकर बतख को अपने हाथों से दाना भी खिलाया. मुख्यमंत्री जब भी यहां आते हैं वह बतख को दाना खिलाना नहीं भूलते.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427