कभी संघमुक्त भारत का नारा देने वाले नीतीश कुमार उस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी शामलि होना है. हालांकि दोनो दिग्गज अलग अलग समय में इसमें शामिल होंगे.
यह कार्यक्रम आरा में होने वाला धर्म महायज्ञ है.
इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हो रहे हैं. इसमें नीतीश कुमार को भी शामिल होना है, लेकिन दोनो अलग अलग समय पर जायेंगे. नीतीश इस कार्यक्रम में 4 अक्टूबर को 11 से एक बजे तक रहेंगे, जबकि भागवत चार बजे शाम को पहुंचेंगे. यह कार्यक्रम रामानुज स्वामी महाराज के एक हजारवें वर्ष के अवसर पर आयोजित हो रहा है.
गौरतलब है कि एक ही कार्यक्रम में शिरकत करने पर नीतीश कुमार विरोधी दलों के निशाने पर आ गये हैं. क्योंकि 2016 में एडवांटेज मीडिया के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने संघमुक्त भारत का आह्वान किया था. तब उनके इस बयान को काफी तव्ज्जों मिली थी. लेकिन 27 जुलाई 2017 को नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिल कर सरकार बना ली, जो संघ की विचारधारा की पोषक है.
हालांकि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने कहा है कि अच्छे काम के लिए एक कार्यक्रम में कोई भी शामिल होता है तो उसे इश्यु नहीं बनाया जाना चाहिए.