गुजरात में 50 सीटों पर किस्मत आजमा रहा जदयू अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नतीश कुमार पर भरोसा जताने के बजाये दूसरी पंक्तिय के भरोसे चुनाव प्रचार करेगा. पिछले 12 वर्षों में पहली बार होगा जब नीतीश अपनी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे.
इस खुलासा गुजरात चुनाव के लिए जदयू द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हुआ है. इस लिस्ट में तमाम नेताओं का नाम तो है पर नीतीश कुमार का ही नाम नदारद है.
नीतीश कुमार का नाम इस सूची में क्यों नहीं है, पार्टी ने इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.
जदयू के राष्ट्रीय सचिव एए खान ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, महासचिव केसी त्यागी, बिहार सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद हरिवंश, संजय झा. अनिल सहनी, रविंद्र सिंह, विद्यासागर निषाद सहित कई नेताओं के नाम तो है पर नीतीश कुमार का नाम शामिल नहीं है.
उधर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पिछले हफ्ते से ही गुजरात चुनाव को ले कर नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि गुजरात चुनाव के बारे में नीतीश कुमार ने कहा था कि वहां भाजपा जीतेगी, ऐसे में नीतीश कुमार क्या हारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
ध्यान रहे कि 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को बिहार में चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया था.
गौरतलब है कि जदयू ने 2012 में गुजरात में चुनाव लड़ा था और उसका एक विधायक छोटू भाई वसवा जीते भी थे. लेकिन पिछले दिनों जदयू में हुई बगावत के बाद वसवा शरद यादव के साथ चले गये थे.
याद रहे कि गुजरात में दो फेज में 9 और 14 दिसम्बर को चुनाव हो रहे हैं.