नौकरशाही डेस्क
राजन ने कहा है कि कांग्रेस की अगुवाई में चली यूपीए सरकार के समय हुए कोयला घोटाला राजकाज से जुड़ी विभिन्न समस्याएं ही इसकी बड़ी वजह है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद आई एनडीए सरकार के समय भी फैसला लेने में देरी भी एक कारण है. बता दें कि उनके इस बयान के बाद कांग्रेस के लिये बड़ी मुश्किल बढ़ सकती है, क्योंकि जब भी बैंक को एनपीए के बढ़ने की बात आती है तो एनडीए, यूपीए सरकार को दोषी ठहराती रही है, वहीं कांग्रेस हमेशा एनडीए की नीतियों पर निशाना साधती है. राजन ने कहा कि इससे परियोजना की लागत बढ़ी और वे अटकने लगी. इससे कर्ज की अदायगी में समस्या हुई है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने बैंकिंग क्षेत्र में डूबे कर्ज (एनपीए) की भारी समस्या के लिये पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय ‘फोन पर कर्ज’ के रुप में हुए घोटाले को जिम्मेदार ठहराया था.