NTA के खिलाफ इंडिया गठबंधन से जुड़े विभिन्न दलों के छात्र संगठनों तथा अन्य स्वतंत्र छात्र संगठनों ने दिल्ली, लखनऊ, पटना, कोलकाता सहित देश के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के जंतर-मंतर में NSUI, AISA, CRJD, SFI सहित अन्य छात्र संगठनों ने विरोध किया, जबकि पटना में भी आइसा तथा #CRJD (छात्र राजद) के कार्यकर्ताओं ने एनटीए तथा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया, पुतले जलाए। कार्यकर्ताओं ने नीट की परीक्षा रद्द करने तथा दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की। इसी के साथ नीट में धांधली के खिलाफ अब सड़क पर भी आंदोलन छिड़ गया है।

बिहार आइसा ने बयान जारी कर कहा कि आइसा का देशव्यापी प्रतिवाद दिवस NEET UG, UGC NET पेपर लीक के खिलाफ पटना कारगिल चौक पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया और प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का संचालन राज्य उपाध्यक्ष नीरज ने किया ! राज्य सचिव सबीर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की शैक्षणिक शिक्षण संस्थान अब चन पूँजीपतियों के हाथो में जा चुका है जो इसे बाजार का अड्डा बना रहा है स्थिति ये बन चुका है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान  NET UG की परीक्षा जो 18 जून को ली जाती है और 19 जून को पेपर लीक मामले में नेट की परीक्षा रद्द कर दी जाती है लेकिन महीनों भर से चल रही धरना-प्रदर्शन न्याय पसंद अभ्यर्थीयों NEET UG परीक्षा में NTA का अनियमितता के खिलाफ परीक्षा रद्द करने पुन: पारदर्शिता के तहत परीक्षा लेने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग पुरी करने के वजाय इन पर पुलिसिया दमन ढाया जा रहा है यह शिक्षा मंत्री के लिए बेहद शर्मनाक है।

————-

बिहार में एक दिन में तीन पुल गिरे, बिफरे तेजस्वी

—————-

पटना में छात्र राजद ने एनटीए के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। NDA सरकार द्वारा NEET व NET में कराई गयी गडबड़ी, शिक्षा, रोजगार, संविधान एवं आरक्षण पर बढ़ते हमलों के खिलाफ कल 2 जुलाई को छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने राजभवन मार्च निकाला।

कांग्रेस दफ्तर पर हमला, राहुल ने फिर भाजपा-संघ को घेरा

 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420