OBC के बाद मोदी के भारत माता की जय नारे को राहुल ने दी चुनौती

OBC के बाद मोदी के भारत माता की जय नारे को राहुल ने दी चुनौती। पूछा भारत माता कौन हैं? फिर बताया असली अर्थ। यह भी कहा उन्हें अडानी की जय कहना चाहिए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को राजस्थान की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओबीसी, जातीय जनगणना के बाद एक नए मुद्दे पर घेरा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले हर सभा में खुद को ओबीसी कहा करते थे, लेकिन जबसे उन्होंने जाति जनगणना का सवाल उठाया एब खुद को ओबीसी कहना भूल गए। अब कहते हैं कि देश में कोई जाति ही नहीं होती। राहुल गांधी ने इसके बाद सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि आप भारत माता की जय का नारा लगाते हैं। हम भी लगाते हैं। सभी भारत माता की जय कहते हैं, लेकिन भारत माता हैं कौन?

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता और कोई नहीं आर हैं। भारत के दलित, पिछड़े, आदिवासी, गरीब और 140 करोड़ जनता ये भारत माता हैं। बारत माता की जय कहने का अर्थ है आपकी जय। दलित, आदिवासी, पिछड़े गरीब की जय। और इनकी जय तब होगी जब जाति गणना होगी। सत्ता में हिस्सेदारी मिलेगी। देश के संसाधनों में हिस्सेदारी मिलेगी। नौकरी, व्यवसाय में आगे बढ़ेंगे ये तबके तभी भारत माती की जय होगी।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भारत माता की जय नहीं कहना चाहिए, बल्कि अडानी की जय कहना चाहिए, क्यों कि देश की सारी संपत्ति वे अडानी जैसे कुछ खास मित्रों को दे रहे हैं। अडानी जैसे कुछ खास लोगों का साढ़े चौदह लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया। ये आपका पैसा था। जीएसीटी के जरिये आपसे पैसा लिया और अडानी जैसे कुछ लोगों के हाथ में दे दिया।

राहुल गांधी के इस भाषण को कई राजनीतिक विश्लेषक मील का पत्थर मान रहे हैं। सभी कह रहे हैं कि देखना है राहुल के इस हमले का जवाब प्रधानमंत्री कैसे देते हैं। राहुल के उस अंश का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा-PM मोदी ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, उन्हें तो ‘अडानी की जय’ कहना चाहिए, क्योंकि वे काम तो सिर्फ उनका करते हैं। आपकी जेब से निकाले गए पैसों से अडानी जैसे उद्योगपतियों के 14 लाख करोड़ रुपए माफ हो जाते हैं। इसमें नुकसान सिर्फ आपका है। ये साफ है कि- नरेंद्र मोदी जाति जनगणना नहीं कर सकते, क्योंकि वे अडानी के लिए काम करते हैं। ये काम सिर्फ कांग्रेस कर सकती है।

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ बिहार का महापर्व छठ संपन्न

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427