लोकसभा में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने वक्तव्य में नोटबंदी का जिक्र किया, तो स्पीकर ओम बिरला नो टोक दिया, इसके बाद बनर्जी ने ऐसा जवाब दिया कि वायरल हो गया। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने बनर्जी के जवाब की सराहना की है।
हुआ ये कि लोकसभा में ममता बनर्जी के भतीजे तथा बंगाल के डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की आलोचना की, तो ओम बिरला ने टोकते हुए कहा कि नोटबंदी पुरानी बात हो गई। 2016 के बाद 2019 में चुनाव भी हो चुका। आप बजट पर बोलिए। इस पर टीएमसी सांसद ने कहा कि सत्ता पक्ष नेहरू की बात करता है, तो आप नहीं रोकते, 50 साल पहले लगी इमर्जेंसी की बात करता है, तो आप नहीं रोकते और मैं 2016 की बात करता हूं, तो आप रोक रहे हैं। ये भेदभाव नहीं चलेगा। इसके बाद संसद में जहां विपक्षी सांसदों ने इस जवाब का स्वागत किया, वहीं देशभर में अभिषेक का यह जवाब यरल हो गया।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस नोटबंदी ने GDP ग्रोथ को आधा कर दिया, जो अर्थव्यवस्था पर सबसे बड़ा प्रहार है उस पर बोलने से स्पीकर ने मना किया। अभिषेक बनर्जी ने सही जवाब दिया “उनको आप 100 साल पुरानी बात, नेहरू तक पर बोलने से नहीं रोकते हैं, हमें नोटबंदी पर बोलने से क्यों रोक रहे हैं? यह पक्षपात नहीं चलेगा”।
———-
ललन ने राबड़ी पर, नीतीश ने महिला विधायक पर की विवादास्पद टिप्पणी
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभिषेक बनर्जी #AbhishekBanerjee ट्रेंड कर रहा है। याद रहे इससे पहले भी लोकसभा स्पीकर पर विपक्षी दल भेदभाव करने का आरोप लगाते रहे हैं। खुद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कई बार खड़े होकर भेदभाव की बात कही है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि विपक्ष के साथ यह भेदभाव ठीक नहीं। पेपरलीक की चर्चा के दौरान भी ओम बिरला यूपीएससी परीक्षा पर सवाल करने से बिगड़ गए थे।