पहलू खान की हत्या के एक साल बाद अब राजस्थान के अलवर में अकबर खान नाम युवक की भगवा आतंकवादियों की भीड़ ने शुक्रवार को पीट कर मार डाला. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीती रात अलवर के दोहा चौक पर दिल्ली-अलवर रोड को रात भर जाम किये रखा.
सैकड़ों लोगों ने इस अवसर पर राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों को गिरफ्तार करके सजा दिलाने की मांग की. इस अवसर पर शारिक खान नामक युवक ने अपने फेसबुक पेज पर इस विरोध प्रदर्शन के बारे में लिखा है उनका कहना है कि अलवर के दोहा चौक, दिल्ली अलवर रोड जाम किया हुआ है, सैंकड़ों लोग इस इंसाफ़ की लड़ाई में तीन मागों के साथ सड़क पर है.
1. सभी मुजरिमों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो
2. जो कार्यवाही अभी तक अमल में लाई गईं हैं उसे लिखित में दिया जाए
3 अकबर के परिवार को एक सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दी जाए
https://www.youtube.com/watch?v=PXccV7lHa08
याद रहे कि शुक्रवार को अलवर के रामगढ़ में एक भीड़ में अकबर खान( 28वर्ष) और उसके साथी को गाय की तस्करी करने का झूठा इल्जाम लगा कर उन्हें पकड़ लिया और लात घूसा, जूता, बेल्ट व डंडों से बुरी तरह पिटाई करने लगे. कुछ देर बाद अकबर की मौके पर ही मौत हो गयी. पिछले साल अलवर में ही इसी तरह का आरोप लगा कर पहलु खान नाम युवक को पीट कर हत्या कर दी गयी थी.
पूरे देश में इस तरह की घटनाये लगातार हो रही हैं. अब तक 70 से ज्यादा लोगों को जिनमें अधिकतर मुस्लिम व दलित हैं, की पीट कर हत्या कर दी गयी है.