बिहार चुनाव नतीजे से पहले भाजपा ने पटाखे फोड़ कर जीत का जश्न मना लिया था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था , लेकिन गुजरात में एक कदम आगे बढ़ते हुए भाजपा ने शपथग्रहण समारोह के लिए स्टेडियम भी बुक कर लिया है और शपथग्रहण के लिए 25 दिसम्बर की तारीख भी तय कर ली है.
हालांकि औपचारिक रूप से गुजरात चुनाव नतीजे 18 दिसम्बर को घोषित होना है. लेकिन लोकभारत डॉट इन ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि भाजपा ने सरदार पटेल स्टेडियम को  शपथग्रहण समारोह के लिए बुक कर लिया है.
हालांकि भाजपा के एक सांसद का दावा है कि गुजरात में भाजपा चुनाव हार जायेगी.
  लोकभारत ने लिखा ने  पार्टी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि  25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के दिन भारतीय जनता पार्टी ने नई सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा है।
नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी नेता पहले से ही खुद को जीता हुआ मानकर चल रहे हैं। वर्ष 2012 में भी बीजेपी सरकार ने 25 दिसंबर को ही शपथ ली थी इसलिए इस बार भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 दिसंबर को ही होगा।
 
पार्टी सूत्रों ने कहा कि हालाँकि चुनावी नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि बीजेपी सरकार में नया मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों ने कहा कि ऐसी संभावनाएं बन रही हैं कि यदि बीजेपी सत्ता में आयी तो विजय रुपाणी की जगह पार्टी किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है।
 
सूत्रों ने कहा कि नए मुख्यमंत्री का चुनाव 2019 के लोकसभा चुनावो को ध्यान में रखकर किया जाएगा। जब सूत्रों से पूछा गया कि क्या किसी पाटीदार को मुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चाएं हैं तो सूत्रों ने कहा कि अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है लेकिन पाटीदारो को साधने के लिए पार्टी ऐसा भी कर सकती है।
 
 
सूत्रों ने कहा कि विजय रूपाणी का पार्टी के अंदर विरोध है। इसे देखते हुए पार्टी आलाकमान नए चेहरे पर मुहर लगा सकता है लेकिन यह भी ज़रूरी नहीं कि पाटीदारो को खुश करने के लिए नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जाए।
 
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के बाद आये एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत दिखाया गया है। हालाँकि सही तस्वीर 18 दिसंबर को चुनावी नतीजे आने के बाद ही सामने आएगी। लेकिन बीजेपी की तैयारियों को देखते हुए लगता है जैसे गुजरात चुनाव को लेकर उसका आत्मविश्वास कांग्रेस से कहीं अधिक है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427