कांग्रेस में विलय करने के बाद Pappu Yadav ने सोचा था उनकी चुनावी राह आसान होगी, लोकिन हो गया उल्टा। जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुईं बीमा भारती ने Pappu Yadav के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बीमा भारती को टिकट दे दिया है। वे तीन अप्रैल को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगी।

पूर्व सांसद Pappu Yadav पूर्णिया में महीनों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वे यहां से दो बार सांसद भी रह चुके हैं। मार्च में ही उन्होंने पूर्णिया में बड़ी रैली की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। कांग्रेस में विय करने से पहले उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी। मुलाकात के दूसरे दिन उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थामा। तब तक सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन दो दान बाद ही जदयू की बीमा भारती को तेजस्वी यादव ने खुद पार्टी में शामिल कराया। राजद में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वे पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहती हैं। और बुधवार को उन्होंने बाजाप्चा पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि पूर्णिया में एनडीए के सामने इंडिया गठबंधन के दो दल होंगे।

बिहार में एनडीए ने सभी सीटों का बंटवारा कर लिया है, वहीं इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं हो सकी है और इसी बीच गठबंधन के दल अपने-अपने प्रत्याशी की घोषणा करते जा रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस तथा राजद में एक-दो सीटों पर मामला फंसा है, उसे हल कर लिया जाएगा। इस बीच मीडिया में बिहार में इंडिया गठबंधन की टूटने की खबरें आती रहीं। अब पहली बार बिहार में किसी एक सीट पर खुल कर दो दल आमने-सामने आ गए हैं। Pappu Yadav पहले से कहते रहे हैं कि वे पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे और अब बीमा भारती ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

नारी शक्ति की बात करनेवाली BJP ने एक भी महिला को नहीं दिया टिकट

हालांकि अभी तक कांग्रेस और राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्णिया के सावल पर कोई बयान नहीं दिया है। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने बिहार में गठबंधन के भविष्य पर अब तक चुप्पी बनाए रखी है, इसीलिए अभी उम्मीद की जा सकती है कि गठबंधन में एकता के लिए कोई न कोई रास्ता खोज लिया जाएगा।

Nitish से मिले कुशवाहा Kushawaha, पार्टी का करेंगे विलय!

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427