पूर्व सांसद Pappu Yadav (पप्पू यादव) राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मिले। इस मुलाकात से पूर्वांचल की राजनीति में सनसनी फैल गई है। Pappu Yadav ने मुललाकात के बाद लालू प्रसाद को अभिभावक कहा। बताया कि प्रदेश में खासकर पूर्वांचल में भाजपा को हराने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि पप्पू यादव INDIA Alliance (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी होंगे। उनका प्रभाव पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, कटिहार सहित कई जिलों में है। अभी खबर मिली है कि पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया।
जाप अध्यक्ष Pappu Yadav पूर्वांचल के पूर्णिया (Purnea) से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हाल में उन्होंने प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया (Pranam Purnia Salam Purnia) रैली की थी, जिसमें लाखों लोगों की भागीदारी हुई थी। उन्होंने रैली से पहले पूरे संसदीय क्षेत्र में गां-गांव दौरा किया था। याद रहे Pappu Yadav दो बार पूर्णिया (Purnea) से सांसद रह चुके हैं। पिछली बार 2019 में वे मधेपुरा से प्रत्याशी थे। पुलवामा की पृष्ठभूमि में हुए चुनाव में भी उन्होंने अकेले लड़ कर 97 हजार से अधिक वोट हासिल किया था। उनकी पत्नी रंजीत रंजन सुपौल से सांसद रह चुकी हैं। फिलहाल वे कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं।
CAA : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब, 9 को फिर सुनवाई
कल मंगलवार रात को पप्पू यादव लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया और भीतर ले गए, जहां लालू प्रसाद की उपस्थिति में तीनों नेताओं में घंटे भर बातचीत हुई और पूर्वांचल की एक-एक सीट का जायजा लिया गया। तीनों नेताओं की इस मुलाकात से पूर्वांचल की राजनीति में सनसनी फैल गई है। माना जा रहा है कि पप्पू यादव के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बतौर चुनाव लड़ने से क्षेत्र की छह-सात सीटों पर गठबंधन की स्थिति मजबूत होगी। हालांकि अभी तक समझौते की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।