पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी Pappu Yadav के घर पुलिस ने गुरुवार की शाम को छापेमारी की। पुलिस ने प्रचार गाड़ी जब्त कर लिया है। पप्पू यादव ने छापेमारी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं। उनकी प्रचार गाड़ी को ले जाते भी देखा जा सकता है। स्थानीय लोग भी दिख रहे हैं। लोग पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
Pappu Yadav ने शोशल मीडिया एक्स पर लिखा-कितना नीचे गिरेगी सरकार पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया।
कितना नीचे गिरेगी सरकार
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2024
पूर्णिया के बेटे को और कितना
परेशान करेगी? जनता जवाब देगी!
बीजेपी-जदयू की सरकार का
हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की
सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है।
छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। pic.twitter.com/NkSklcgboH
कल शाम जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा तथा मंत्री लेसी सिंह के जनसंपर्क अभियान में भी पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगे थे। अब इस तरह पुलिस छापेमारी जिले की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन सकता है। इस प्रकार प्रत्याशी के घर छापेमारी की इस चुनाव में बिहार में यह पहली घटना है।