पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बिहार में वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा निकालेंगे। यात्रा के दौरान वे बिहार के हर जिले में बैठक, सभा, पदयात्रा करेंगे। उनकी अधिकार यात्रा 29 सितंबर को अररिया से शुरू होगी।

थोड़ी देर पहले सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- हर धर्म को अपनी धर्मार्थ संपत्तियों का संचालन संवैधानिक अधिकार है। वक़्फ़ संवैधानिक हक़ को लेकर अकलियत समाज और नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक लोगों के साथ मिल एक यात्रा पर निकलेंगे। वक़्फ़ संवैधानिक अधिकार यात्रा का मकसद लोगों की राय के अनुरूप JPC में शामिल MP को सजग करेंगे।

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यात्रा में वक्फ एक्ट संशोधन बिल पर लोगों की राय जानने के अलावा एससी-एसटी एक्ट में वर्गीकरण के खिलाफ तथा पिछड़ों के आरक्षण का हक दिलाने पर भी गोलबंदी की जाएगी। यात्रा के दौरान वे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ही दलित समाज तथा पिछड़े वर्ग के प्रबुद्ध लोगों से भी चर्चा करेंगे।

याद रहे कल गुरुवार शाम को तेजस्वी यादव ने दरभंगा में वक्फ बिल के मुद्दे पर ही मुस्लिम समाज के लोगों से चर्चा की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी सूरत में वक्फ एक्ट में संशोधन बिल को पारित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए संसद से सड़क तक संघर्ष किया जाएगा।

————-

तेजस्वी की यात्रा का असर, अब नीतीश भी करेंगे यात्रा

———–

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं। अभी तक उनके कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन खबर है कि वे छठ के बाद नवंबर में किसी भी वक्त यात्रा की शुरुआत करेंगे। वक्फ एक्ट में संशोधन बिल के खिलाफ अभी तक जदयू ने कोई बड़ा एलान नहीं किया है। पहले जदयू के मंत्री ललन सिंह ने बिल का पुरजोर समर्थन किया था, लेकिन बाद में पार्टी ने अपने रुख में बदलाव किया।

केजरीवाल को जमानत मिली, पर अपने दफ्तर नहीं जा सकते

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464