बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में राजद तीन नहीं चार प्रत्याशी उतारेगा। पहले खबर थी कि राजद तीन प्रत्याशी देगा। एक माले का प्रत्याशी होगा और एक कांग्रेस का। इस बीच नई बात यह हुई कि राज्यसभा चुनाव में राजद ने कांग्रेस के प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह को अपना वोट देकर जिताया। जानकारी मिल रही है कि राजद ने इसी आधार पर चौथी सीट पर दावा पेश कर दिया है। राजद का कहना है कि हमने कांग्रेस के प्रत्याशी को अभी हाल में ही राज्यसभा के लिए अपना वोट दिया, तो अब कांग्रेस की बारी है कि वह राजद को वोट दे।

राजद ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। भाजपा ने भी जारी नहीं की है। भाजपा कोटे से अब तक हम (से) के संतोष कुमार सुमन ने प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। भाजपा ने राज्यसभा में दो अतिपिछड़ों को भेजा है।

SC जज ने कहा कोर्ट के आयोजनों में पूजा-पाठ के बदले संविधान के आगे सिर झुकाएं

नौकरशाही डॉट कॉम को जानकारी मिली है कि राजद और कांग्रेस में चौथी सीट पर मसला सुलझाने के लिए दोनों दलों के नेताओं के बीच गुरुवार देर शाम बातचीत होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस चौथी सीट राजद को देने पर सहमत हो जाएगी।

इस बीच भाकपा माले ने बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। माले ने शशि यादव का नाम घोषित किया है। शशि यादव स्कीम वर्कर्स फेडेरेशन की अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों उन्होंने आशा, रसोइया, आंगनबाड़ी कार्कयकर्ताओं को राज्य भर में संगठित किया और उनके मानदेय वृद्धि के लिए आंदोलन किया था। महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव की पहल से स्कीम वर्कर्स के मानेदय में सम्मानजनक वृद्धि भी हुई। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा और राजद शुक्रवार तक अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे। याद रहे विधान परिषद के नामांकन की अंतिम तारीख 11 मार्च है यानी सोमवार तक है।

बेत्तिया में मोदी जी की रैली में हजारों समर्थकों के साथ भाजपा नेता एपी पाठक हुए शामिल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464